136
नई दिल्ली। बाजार में फिर से पहले नंबर पर आने के लिए सबसे बड़ी ब्रीवरेज कंपनियों में शामिल कोका कोला की योजना फू्रट बेस्ड और सेहतमंद ड्रिंक्स बाजार में लाने की है। 130 साल पुरानी इस कंपनी की भारत में सेल काफी गिर गई है।कोक के लिए भारत विश्व का छठा सबसे बड़ा बाजार है। मैंगो ड्रिंक के तौर पर कोक ने अपने माजा ब्रांड को आगे बढ़ाया है, जिसका बाजार में करीब 50 फीसदी का शेयर है। कंपनी शुरुआत में अपने फू्रट जूस और ड्रिंक्स को छोटे पैकेट में बना कर बेचना शुरु करेगी, क्योंकि इनकी डिमांड देश में सबसे ज्यादा है।