उदयपुर/निसं। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने उदयपुर पहुंच कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित उदयपुर यात्रा के मद्देनजर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री उदयपुर महाराणा प्रताप हवाई अड्डे से रवाना होकर चित्रकूट नगर स्थित खेलगांव पहुंची। उन्होंने खेलगांव में प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रमों के संबंध में मंत्रीगण एवं उच्च अधिकारियों की बैठक ली।
राजे ने सभा स्थल का अवलोकन किया एवं जनसभा व अन्य कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, जिला प्रभारी मंत्री धनसिंह रावत, पीडब्ल्यूडी मंत्री यूनुस खान, यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी एवं उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी, संभागीय आयुक्त भवानी सिंह देथा, पुलिस महानिरीक्षक आनंद श्रीवास्तव, जिला कलैक्टर बिष्णुचरण मल्लिक, जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल सहित अन्य मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री राजे ने प्रधानमंत्री यात्रा की तैयारियों का लिया जायजा
146
previous post