144
जयपुर/कासं। मुख्यमंत्री राजे ने शनिवार को कोटा- जयपुर फ्लाइट को हरी झंड़ी दिखाकर उदï्घाटन किया। राजे ने कहा कि हवाई सेवा से बीकानेर और उदयपुर को जोडऩे के बाद अब जयपुर-कोटा के जुडऩे से शहरों की दूरियां कम होंगी। तीन दशक के इंतजार के बाद सीएम ने कोटा को हवाई सेवा की नई सौगात दी है। इस कार्यक्रम में गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया, नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी व प्रभारी एवं कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी, दुष्यंत सिंह भी मौजूद रहे।