बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर/कोटा। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान द्वारा मोटे अनाज प्रमोशन के लिए चलाए जा रहे अभियान पोस्टर का विमोचन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री,पर्यटन मंत्री दिया कुमारी, उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह, उद्योग राज्य मंत्री के.के. बिश्नोई, राज्य मंत्री माटी कला उद्योग प्रहलाद टाक ने जयपुर में किया।
इस अवसर पर होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान, संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, सचिव शैलेश प्रधान के अलावा पर्यटन सेक्टर से जुड़े व्यवसाई औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी शामिल थे। एसोसिएशन पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ बैठक कर उन्होंने ज्ञापन सौंपकर पर्यटन के क्षेत्र में राज्य को विकसित करने के सुझाव दिए।
मोटे अनाज को मिलेगी मान्यता : होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि मोटा अनाज सेहत के लिए लाभकारी है इसे अधिक मान्यता मिले और प्रचार व प्रसार हो सके इसके लिए प्रयास होंगे। उन्होंने कहा कि शीघ्र हाडौती के होटल एवं रिर्सोर्ट व्यवसाईयों की एक बैठक बुलाई जाएगी एवं कोटा संभाग के पदाधिकारियों द्वारा बुन्दी बारा झालावाड़ का दौरा कर वहां के पर्यटक स्थलों का दौरा करके वहां के पर्यटक स्थलों का किस तरह से पुन: उत्थान हो सके।
इस पर बूंदी बारा झालावाड़ के होटल रिसोर्ट एव पर्यटन व्यवसाइयों के साथ बैठक करके मंथन किया जाएगा, उन्होंने होटल फेडरेशन आफ राजस्थान द्वारा चलाए जा रहे हैं। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने बताया कि फेडरेशन की ओर से अध्यक्ष हुसैन खान ने हाडौती सभांग द्वारा दिए गए ज्ञापन के अनुसार कोटा संभाग में पर्यटन विभाग द्वारा मुख्यालय स्थापित किए जाने की बात कही है। साथ ही पर्यटन विभाग द्वारा स्थानीय पर्यटन स्थलों की जानकारी एवं उससे जुड़े संगठनों के साथ सामंजस्य बनाकर उस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ाने के प्रयास किए जाने की बात कही।
मुख्यमंत्री ने किया मोटे अनाज प्रमोशन पोस्टर का विमोचन
104