बिजनेस रेमेडीज/नई दिल्ली। अग्रणी क्रॉस बार्डर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और वर्तमान में गूगल प्ले स्टोर एवं आईओएस ऐप स्टोर पर सबसे लोकप्रिय शॉपिंग ऐप में से एक क्लब फैक्टरी ने कई आकर्षक पेशकश और अगली पीढी के किफायती लाइफस्टाइल उत्पादों की अनूठी रेंज पर जबरदस्त छूट के साथ क्लब शॉपिंग वीक की घोषणा की है। यह बिक्री 15 सितंबर से शुरू होकर छह दिनों के लिए 20 सितंबर, 2018 तक चलेगी।
क्लब शॉपिंग वीक की लॉन्चिंग के साथ ग्राहक सबसे किफायती कीमतों पर सभी ब्रांडों पर शानदार खरीद की संभावना तलाश सकते हैं। छह दिन का यह शॉपिंग उत्सव क्लब फैक्टरी के आधुनिक, ट्रेंडी और अनूठे उत्पादों और एक्सेसरीज के चयन पर लागू रहेगा जिसमें परिधान, जूते, जूलरी, होम डेकोर, हैंडबैग, सौंदर्य प्रसाधन उत्पाद से लेकर गैजेट्स व एप्लायंसेज शामिल हैं। विभिन्न छूट की पेशकश के अलावा यूजर्स मुफ्त में केस एवं उपहारों पर दावे कर सकते हैं और सोशल मीडिया पर अपने शॉपिंग का ब्यौरा साझा कर कूपन हासिल कर सकते हैं।
इस पूरी अवधि के दौरान खरीदारी करने वाले लोगों को इस सीजन के सर्वोत्तम डील पर पैसे खर्च करने का अवसर मिलेगा जिसमें हाई स्ट्रीट फैशन एवं नवीनतम अंतरराष्ट्रीय स्टाइल्स की रेंज शामिल हैं।
क्लब फैक्टरी के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर बॉलीवुड सुपरस्टार और युवाओं के आदर्श रणवीर सिंह और मिस वल्र्ड मानुषि छिल्लर क्लब फैक्टरी की फैशन विशेषज्ञता को प्रमोट करते हैं क्योंकि यह अत्यधिक किफायती कीमत की रेंज में स्टाइलिश कपडों और अपैरेल की पेशकश करता है। इन सितारों के साथ लांच डिजिटल वीडियो इस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध अपैरेल्स की व्यापक रेंज को दिखाता है और बताता है कि कैसे यूजर्स इन ट्रेंड कपडों को महज एक बटन क्लिक करके फैक्टरी मूल्य पर अपना बना सकते हैं। यह अभियान क्लब फैक्टरी की तरोताजगी और उर्जा के अनुरूप है और क्लब फैक्टरी मोबाइल ऐप पसंदीदा वन स्टॉप शॉप के तौर पर प्रोत्साहित करता है जहां बेजोड फैक्टरी मूल्य पर स्टाइलिश फैशनेबल लुक हासिल किया जा सकता है।
क्लब फैक्टरी के संस्थापक और सीईओ विन्सेंट लूका कहना है, ‘‘क्लब फैक्टरी ने युवा भारतीय उपभोक्ताओं को जबरदस्त फैक्टरी मूल्य पर किफायती चीजों तक पहुंचने उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। इस देश में सबसे अधिक डाउनलोड किए जाने वाले शॉपिंग ऐप्स में से एक के तौर पर हम ग्राहों को उनका प्यार और विश्वास सूद के साथ लौटाना चाहते हैं। क्लब शॉपिंग वीक इसी दिशा में की गई एक पहल है और इसे इस ढंग से तैयार किया गया है कि हमारे ग्राहक सबसे अधिक किफायती मूल्यों पर वह हर चीज हासिल कर लें जिसकी वह संभावना तलाश रहे हैं। यह तो महज शुरूआत है और लोग भविष्य में इसी तरह के और आकर्षक पेशकशों की उम्मीद कर सकते हैं।’’ क्लब शॉपिंग वीक भारतीय ऑनलाइन रिटेल बाजार पर ध्यान केंद्रित करने और देश के हर कोने में युवाओं को किफायती मूल्य पर आकर्षक चीजें उपलब्ध कराने की क्लब फैक्टरी की योजनाओं का हिस्सा है।
अक्टूबर, 2016 में लांच क्लब फैक्टरी को यूजर्स की ओर से जबरदस्त लोकप्रियता और सराहना मिली है और दुुनियाभर में इसके यूजर्स की संख्या 7 करोड से अधिक है जिसमें अकेले भारत से 4 करोड यूजर्स हैं।