नई दिल्ली। देश में ऑटो कंपनियों के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स ने अगस्त के बिक्री आंकड़े जारी किए हैं जिनके मुताबिक अगस्त के दौरान देश में कुल वाहन बिक्री में 3.43 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। सियाम के आंकड़ों के मुताबिक पैसेंजर सेग्मेंट में गाडिय़ों की बिक्री कम हुई है लेकिन कमर्शियल गाडिय़ों की सेल में उछाल दर्ज किया गया है।
सियाम के मुताबिक अगस्त के दौरान देश में कमर्शियल गाडिय़ों की बिक्री में 29.56 प्रतिशत, थ्री व्हीलर्स की बिक्री में 22.83 प्रतिशत और टू-व्हीलर्स की बिक्री मे 2.91 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि पैसेंजर गाडिय़ों की बिक्री 2.46 प्रतिशत घटी है। सियाम के मुताबिक अगस्त के दौरान केरल में आई बाढ़ की वजह से बिक्री कुछ हद तक प्रभावित हुई है।सियाम के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त के दौरान देश की घरेलू मार्केट में कुल 2381931 गाडिय़ों की बिक्री हुई है जिनमें 1946811 टू-व्हीलर्स, 287186 पैसेंजर गाडिय़ां, 84668 कमर्शियल गाडिय़ां और 63199 थ्री व्हीलर्स हैं।
भारत में बनने वाली गाडिय़ों की विदेशों में भी अच्छी मांग निकलकर आयी है, यही वजह है कि अगस्त के दौरान वाहन निर्यात में 23.70 प्रतिशत की जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिली है। सियाम के मुताबिक अगस्त के दौरान देश से कुल 411357 वाहनों का निर्यात हुआ है जिनमें 288880 टू-व्हीलर्स, 51510 थ्री व्हीलर्स, 9274 कमर्शियल वाहन और 60811 पैसेंजर वाहन हैं।
