157
पेइचिंग/एजेंसी। चीन में राष्ट्र गान का अनादर करने पर अब 15 साल की जेल की सजा होगी। दरअसल चीनी संसद ने इसके अनुपयुक्त उपयोग के खिलाफ एक सख्त कानून पारित किया। चीन के राष्ट्रगान ‘मार्च ऑफ द वालंटियर्स’ की अब सिर्फ नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के सत्रों के आरंभ और समाप्ति के मौकों सहित औपचारिक राजनीतिक सभाओं तथा राजनयिक मौकों सहित अन्य बड़े आधिकारिक कार्यक्रमों में इस्तेमाल की इजाजत होगी। यह कानून 1 अक्तूबर से लागू होगा। इसका उल्लंघन 15 साल की कैद की सजा होगी।