127
जयपुर/कासं। मुख्य सचिव अशोक जैन ने ‘जयपुर बाय नाइट’ के पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर सीआईआई के अधिकारी एवं पदाधिकारी भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि ‘जयपुर बाय नाइट’ आगामी 9, 15 व 16 सितम्बर को आयोजित किया जा रहा है। यह कल्चरल फेस्टिवल कन्फैडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री और राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड तथा पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग भी इस पहल को सहयोग कर रहे हैं।