186
जयपुर/कासं। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे को राजस्थान में आईटी एवं ई-गवर्नेन्स के क्षेत्र में किये गये उल्लेखनीय कार्यों के लिए ‘चीफ मिनिस्टर ऑफ द इयर’ के स्कोच अवार्ड 2017 से सम्मानित किया जायेगा। साथ ही प्रदेश को ‘स्मार्ट गवर्नेन्स स्टेट ऑफ द इयर’ पुरस्कार के लिए भी चुना गया है।
स्कोच गु्रप के चेयरमैन समीर कोचर की ओर से भेजे गये पत्र के अनुसार राजस्थान स्मार्ट गवर्नेन्स के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले राज्य के रूप में सामने आया है। पत्र में बताया गया है कि इस वर्ष कुल ‘स्कोच ऑर्डर-ऑफ-मैरिट’ में से 14 प्रतिशत राजस्थान के खाते में गये हैं। प्रदेश को ये पुरस्कार 8-9 सितम्बर को नई दिल्ली में 49 वीं स्कोच समिट के दौरान प्रदान किये जायेंगे।