उदयपुर/निसं। जैन सोश्यल ग्रुप उमंग का आठवां चार्टर दिवस समारोह ओपेरा गार्डन में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया, विशिष्ट अतिथि जेएसजीआईएफ के नॉर्थर्न रीजन चेयरमैन सी.एस.जैन, अजित लालवानी, कमल सचेती, प्रवीण दीवान थे, जबकि अध्यक्षता जैन सोशल ग्रुप्स इंटरनेशनल फेडरेशन के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सेठिया ने की। इस दौरान बच्चों व महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी। इस अवसर पर जेएसजी उमंग पावर कार्ड का भी विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। कमेटी चेयरमैन नितुल चण्डालिया ने बताया कि कार्ड द्वारा सदस्यों व उनके अभिभावकों को लगभग 108 अस्पताल, जांच सेंटर, मेडिकल स्टोर्स, होटल, रेस्टोरेंट्स, रेडीमेड गारमेंट्स स्थानों पर विशेष डिस्काउंट मिलेगा।
