239
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने कहा कि वह सरकार को 6,571 करोड़ रुपये की शेयर पूंजी के लिए तरजीही शेयर आवंटित करेगी। बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ”बैंक ने सरकार को तरजीही आधार पर 237.23 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 27,69,88,576 इक्विटी शेयर देने का प्रस्ताव किया है। यह शेयर सरकार की तरफ से बैंक में डाली गयी 6,571 करोड़ रुपये की पूंजी डालने के एवज में दिया जा रहा है।ÓÓ शेयर जारी किये जाने के बाद सरकार की बैंकों में शेयरधारिता बढ़कर 78.52 प्रतिशत हो जाएगी। फिलहाल यह 70.62 प्रतिशत है।