149
नई दिल्ली। निर्माताओं एवं वितरकों द्वारा भाव घटाकर बिकवाली का दबाव बढ़ा देने से यहां भी कास्टिक सोडा पपड़ी 25 रुपए और गिरकर 2075 रुपए प्रति कट्ïटा (50 किलो) रह गया।
दो दिनों में इसमें 50 रुपए निकल गए। धारणा और मंंदे की बनी हुई है, क्योंकि उठाव काफी कम रह गया है। जबकि आयात कमजोर होने से पारा 200 रुपए और तेज होकर 4400 रुपए किलो पर जा पहुंचा। दो दिनों में इसमें 500 रुपए की उल्लेखनीय तेजी आ चुकी है। उत्तर प्रदेश की मंडियों के तेज समाचार से मैंथा ऑयल, मैंथोल क्रिस्टल बोल्ड एवं डीएमओ के भाव भी पांच रुपए किलो और बढ़ गए। एनएनएस