नई दिल्ली। सप्लाई कमजोर होने से हाल ही में अरंडी तेल के भाव 200 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ गये। भविष्य में भी इसमें मंदे की संभावना कम है।
औद्योगिक मांग बढऩे से 10 दिनों के अंतराल में अरंडी तेल के भाव 200 रुपए बढक़र 9350/9450 रुपए प्रति क्विटल हो गये। उक्त अवधि के दौरान गुजरात लाइन में भीे इसके भाव 200 रुपए बढक़र 9000 रुपए प्रति क्ंिवटल हो गये। नोहर लाइन में बिकवाली घटने से इसके भाव 9150 रु. प्रति क्विंटल बोले गये। अरंडी का उत्पादन मुख्त: गुजरात, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तेलगांना इत्यादि राज्यों में होता है। चालू सीजन के दौरान अरंडी की बिजाई, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, छत्तीसगढ़, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्टï्र, उड़ीसा राजस्थान इत्यादि में होती है। सालवेंट एक्ट्रक्टर्स एसोसिएशन के अनुसार अप्रैल, मई 2017 की अवधि के दौरान 99532 टन के लगभग अरंडी तेल का निर्यात हुआ। 2016-17 के दौरान 485445 टन के लगभग अरंडी तेल का निर्यात हुआ था। सटोरिया बिकवाली बढऩे से अरंडी सितंबर डिलीवरी में मामूली उतार-चढ़ाव बना रहा। वर्तमान हालात कों देखते हुए अरंडी तेल की कीमतों मेंं ज्यादा मंदे की संभावना नहीं है बाजार सीमित दायरे मेंं घूमता रह सकता है। एनएनएस
सप्लाई कमजोर होने से अरंडी तेल में मंदी के आसार कम
183
previous post