159
नई दिल्ली । मांग घटने से अरंडी तेल के भाव आठ दिनो के अंतराल मे 150 रुपए प्रति क्विंटल घट गए। भविष्य और ज्यादा मंदे की संभावना नही है। औद्योगिक मांग कमजोर होने से आठ दिनो के अंतराल मे अरंडी तेल के भाव 150 रुपए घटकर 9200/9300 रुपए प्रति क्विंटल रह गये। उक्त अवधि के दौरान गुजरात लाइन मे भीे इसके भाव 150 रुपए घटकर 8950 रुपए प्रति क्विंटल रह गये। नोहर लाइन मे उठाव न होने से इसके भाव 200 रुपए गिरकर 9100 रु. प्रति क्विंटल रह गये। अरंडी का उत्पादन मुख्यतः गुजरात,राजस्थान,आंध्र प्रदेश, तेलगांना इत्यादि राज्यो मे होता है।(एनएनएस)