नई दिल्ली। देश में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) लागू होने के बाद सस्ती हुई लग्जरी और स्पोर्ट्स कारें अब फिर से महंगी होने जा रही हैं।
बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट ने लग्जरी और एसयूवी (SUV) गाडिय़ों पर सेस को 15 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी किए जाने के अध्यादेश को मंजूरी दे दी है। GST काउंसिल ने 5 अगस्त की बैठक में ही लग्जरी और SUV गाडिय़ों पर सेस बढ़ाए जाने की मंजूरी दे दी थी। GST काउंसिल की मंजूरी के बाद अब कैबिनेट ने भी इसपर अपनी मुहर लगा दी है जिसके बाद लग्जरी और SUV गाडिय़ां महंगी होने जा रही हैं। हालांकि ये नियम कब से लागू होगा इसपर 9 सितंबर को फैसला होना है।
पहली जुलाई से देश में GST लागू होने के बाद ज्यादातर SUV गाडिय़ों की कीमत में 1.1 लाख रुपए से लेकर 3 लाख रुपए तक की कमी आई थी लेकिन अब सेस बढऩे के बाद फिर से इन गाडिय़ों के दाम बढ़ जाएंगे।
कार कंपनियों ने सेस में बढ़ोतरी के बाद साफ कर दिया है कि इससे गाडिय़ों की कीमतों में इजाफा हो सकता है। सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने कहा है कि सेस बढऩे के बाद वह अपनी गाडिय़ों के दाम बढ़ा सकते हैं। मारूति ने यह भी कहा है कि सेस में बढ़ोतरी से गाडिय़ों की मांग पर असर पड़ सकता है।
SUV और लग्जरी कारों पर 15 से बढक़र 25 प्रतिशत हुआ सेस
157
previous post