171

नई दिल्ली/एजेंसी- कैडिला हेल्थ के शेयर में आज 8 फीसदी की जोरदार तेजी तेजी देखने को मिली। जायडस केडिला की हाई ब्लड प्रेशर की दवा कैंडेसार्टन सिलेक्सेटिल को यूएस एफडीए से मंजूरी मिल गई है। इस खबर के चलते ब्रोकरेज हाउस क्रेडिट सुइस ने लक्ष्य बढ़ाकर 540 कर दिया है। जायडस के मोरैया यूनिट को यूएस एफडीए से मंजूरी मिली है।
