146
नई दिल्ली। देश की पहली पूर्णाकालिक महिला वित्त मंत्री सीतारमण बजट पूर्व परामर्श के लिए उद्योग मंडलों के साथ 11 जून को बैठक करेंगी निर्मला सीतारमण की यह पहली संयुक्त वार्ता होगी। वह पांच जुलाई को 2019-20 का बजट पेश करेंगी।
सीआईआई, फिक्की, एसोचैम जैसे उद्योग निकायों के प्रतिनिधियों समेत अन्य लोगों के बैठक में शामिल होने की उम्मीद है। अधिकांश उद्योग निकाय पहले ही अपने मांगें वित्त मंत्रालय को विचार करने के लिए सौंप चुके हैं।
बैठक में वित्त मंत्री सीतारमण उत्पादकता बढ़ाने के लिए विलय के मुद्दे पर विचार, घरेलू मांग को पूरा करने के लिए सेवा श्रेणी का विस्तार और घरेलू उत्पादन एवं निर्यात को बढ़ाने के लिए शुल्क ढांचे में बदलाव पर विचार मांग सकती हैं।