126
उदयपुर/निस। नवलगढ़ (झुंझनु) में संपन्न राज्य स्तरीय बाल जूडो ओपन प्रतियोगिता में नारायण सेवा संस्थान-सेवा परमो धर्म ट्रस्ट द्वारा संचालित भगवान महावीर निराश्रित बालगृह के नरेश परमार ने कांस्य पदक प्राप्त किया। संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि उदयपुर में हुई जिलास्तरीय प्रतियोगिता में नरेश ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। उसका दो अन्य बालकों देवेन्द्र मीणा व चेतन परमार के साथ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया था। खेलगांव के प्रशिक्षक सरदार सिंह व किशन सोनी ने इन बच्चों को प्रशिक्षित किया।