166
नई दिल्ली। ग्राहकी निकलने तथा बिकवाली कमजोर होने से पारा 200 रुपए बढक़र 5000 रुपए प्रति किलो हो गया। उत्तर प्रदेश की मंडियों के मजबूत समाचार आने से मैंथा ऑयल के भाव भी 10 रुपए बढक़र 1300 रुपए तथा मैंथोल क्रिस्टल बोल्ड के 1465 रुपए पर जा पहुंचे। जबकि ग्राहकी कमजोर होने से अन्य रसायनों में कारोबार कमजोर रहा।
(एनएनएस)