167

नई दिल्ली। बोडाल केमिकल्स लि. ने 30 जून, 2017 को समाप्त तिमाही का वित्तीय परिणाम घोषित कर दिया है, जिसके अनुसार इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 311.50 करोड़ रु. रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 331.66 करोड़ रु. था। कुल आय पिछले साल की समान तिमाही के 300.91 करोड़ रु. के मुकाबले 299.40 करोड़ रु. रही।
