नई दिल्ली। ग्राहकी कमजोर होने के कारण हाल ही में बिनौला खल के भाव 150/200 रुपए प्रति क्विंटल घट गये। भविष्य में इसमें 200 रुपए प्रति क्विंटल की और गिरावट आ सकती है।
पशु आहार व डेयरी उद्योगों की मांग कमजोर होने से 15 दिनों के अंतराल में बिनौला खल के भाव 150/200 रुपए घटकर 1900/2100 रु पए प्रति क्विंटल रह गये। गत वर्ष इन दिनों 2950/3150 रुपए प्रति क्विंटल थे। भटिंडा मंडी में उठाव न होने से बिनौला खल के भाव 125 रुपए घटकर 2180/2280 रुपए प्रति क्विंटल रह गये। समालखा मंडी में भी मांग कमजोर होने से बिनौला खल के भाव 2400/2550 रुपए प्रति क्विंटल रह गये। वर्षा के कारण हरे चारे की उपलब्धता बढऩे के कारण भी बिनौला खल मांग सुस्त पड़ गई है दूसरी ओर हरियाणा, राजस्थान, पंजाब की मंडियों में कपास की आवक 1000 गांठों के लगभग हो रही है। नये कपास की आवक शुरू होने तथा स्टाकिस्टों की बिकवाली आने से पुराने बिनौले के भाव 200 रुपए घटकर 2200/2250 रुपए प्रति क्विंटल रह गये। पंजाब की मंडियों में नये बिनौले के भाव 2500 रुपए प्रति क्विंटल बोले गये।
अमरावती लाइन में उठाव न होने से बिनौला खल के भाव 150 रुपए घटकर 1550/1600 रुपए प्रति क्विंटल रह गये। कपास की फसल अच्छी होने के कारण इस वर्ष बिनौले की उपलब्धता बढऩे की संभावना है। सटोरिया लिवाली घटने से एनसीडीएक्स मेंं बिनौला खल वायदा सितंबर डिलीवरी 1535 से घटकर 1489 रुपए प्रति क्विंटल रह गया। वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए आने वाले दिनों मेंं नये माल की आवक बढऩे पर बिनौला खल की कीमतों में 200/300 रुपए क्विंटल की और गिरावट आ सकती है। एनएनएस
बिनौला खल में मंदे के आसार
182
previous post