नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष के दूसरे महीने में जीवन बीमा कंपनियों की नई प्रीमियम आय 43 प्रतिशत की उछाल के साथ 18,414.02 करोड़ रुपये रही। बीमा नियामक इरडा के मुताबिक सभी 24 जीवन बीमा कंपनियों ने मई, 2018 में नयी पॉलिसी से 12,838.24 करोड़ रुपये का प्रीमियम प्राप्त किया था। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी की नयी पॉलिसी से प्रीमियम आय 46.6 फीसदी की वृद्धि के साथ 13,496.68 करोड़ रुपये रही। भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के आंकड़ों के मुताबिक शेष 23 निजी कंपनियों ने आलोच्य महीने में 4,917.34 करोड़ रुपये का नया प्रीमियम प्राप्त किया। यह पिछले वर्ष के मुकाबले 35.3 प्रतिशत की वृद्धि को दिखाता है। चालू वित्त वर्ष की बात करें तो पहले दो महीनों (अप्रैल-मई) में बीमा कंपनियों ने नयी पॉलिसियों से 28,395.90 करोड़ रुपये का प्रीमियम हासिल किया है। यह सालाना आधार पर 41.2 प्रतिशत के इजाफे को दर्शाता है।
