नई दिल्ली। दिग्गज अमेरिकी टेक्नॉलजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने सदी का अपना सबसे बड़ा दान किया है। उन्होंने अपनी कुल संपत्ति के 5 प्रतिशत के बराबर माइक्रोसॉफ्ट के अपने शेयर दान में दे दिए।
गेट्स ने इस साल 6 जून को सॉफ्टवेयर बनानेवाले माइक्रोसॉफ्ट के 6 करोड़ 40 लाख शेयर दान किए थे। जिनकी कीमत 4.6 अरब डॉलर यानी करीब 29 हजार 571 करोड़ रुपये है। सिक्यॉरिटीज ऐंड एक्सचेंज कमिशन की ओर से जारी रिलीज से इसकी जानकारी मिली है। बिल ऐंड मेलिंडा फाउंडेशन की स्थापना गेट्स दंपती ने अपने नाम पर की थी ताकि अपने परोपकारी कार्यों को अंजाम दे सकें। माइक्रोसॉफ्ट के 6 करोड़ 40 लाख शेयरों का दान साल 2000 के बाद से गेट्स की ओर से किए गए दानों में सबसे बड़ा है। हालांकि, साल 1999 में वह 16 अरब डॉलर (करीब 1 लाख करोड़ रुपये) की कीमत के शेयर दान कर चुके हैं। उसके अगले साल ही उन्होंने 5.1 अरब डॉलर (करीब 32,780 करोड़ रुपये) दान में दिए थे।
गेट्स फाउंडेशन की ओर से फाइल टैक्स रिटर्न्स, ऐनुअल रिपोर्ट्स और रेग्युलेटरी फाइलिंग्स की समीक्षा से पता चलता है कि बिल ऐंड मेलिंडा गेट्स साल 1994 से शेयर और कैश के रूप में 35 अरब डॉलर (करीब 2.24 लाख करोड़ रुपये) दान कर चुके हैं। गेट्स ने अरबपति निवेशक वॉरेन बफेट के साथ गिविंग प्लेज की स्थापना साल 2010 में की थी। तब से 168 दौलतमंद लोग उनसे जुड़ चुके हैं जिन्होंने अपनी संपत्ति का ज्यादातर हिस्सा दान करने का संकल्प लिया है। गेट्स माइक्रोसॉफ्ट के शायद 70 करोड़ शेयर अपने फाउंडेशन को दे चुके हैं। अगर ये शेयर अभी उनके पास होते तो आज 50 अरब डॉलर (करीब 3.21 लाख करोड़ रुपय) के होते। जून में दिया गया दान कंपनी में उनके हिस्से का 38 प्रतिशत के बराबर है। इसके साथ ही अब कंपनी में उनका हिस्सा घटकर महज 1.3 प्रतिशत रह गया है जो 1996 में 24 प्रतिशत था।
