बीकानेर/निसं। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि बीकानेर जिला उद्योग संघ सदेव सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में अग्रणी रहा है और समय-समय पर समाजिक क्षेत्र से जुड़ी प्रतिभाओं का सम्मान करता आया है और इसी क्रम में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय साधुमार्गी जैन श्रावक संघ जयचंदलाल डागा, मुख्य अतिथि वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक, उत्तर पश्चिमी रेलवे सी.आर.कुमावत एवं विशिष्ठ अतिथि उपायुक्त नगर निगम राष्ट्र दीप यादव, उत्तरी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष सोहनलाल गट्टानी एवं उधमी व समाजसेवी राजाराम धारनिया के कर कमलों से देहदान का संकल्प लेने वाले रामकिशोर रावत, एस.एस. भार्गव, नरेन्द्रपाल गुप्ता, आभा गुप्ता, संदीप यादव समाजसेवा क्षेत्र से समाजसेवी एवं पार्षद आदर्श शर्मा, स्वच्छता प्रहरी संस्थान के मोहर सिंह यादव, समाजसेवी नवलखा परिवार, एडवोकेट अजय पुरोहित, विनोद जोशी, खेल क्षेत्र से मदनमोहन मूंधड़ा, प्रदीप गोविल, अपनाघर आश्रम के रमेश राठी, राजू शर्मा का सम्मान किया गया।
सम्मान समारोह में उद्योग संघ के सचिव विनोद गोयल, उपाध्यक्ष निर्मल पारख, डॉ एस.एन. हर्ष, सुभाष मित्तल, नरेश मित्तल, राजाराम सारडा, केदारचन्द अग्रवाल, शिवरतन पुरोहित, घेवरचन्द मुशरफ, हरिगोपाल उपाध्याय, पारस डागा, के.के. मेहता, विजय जैन, जुगल राठी, शिवजी अग्रवाल, चन्द्रप्रकाश नवलखा, जेठमल शर्मा, दिलीप रंगा, तोलाराम पेडिवाल, पवन चांडक, शिशुपाल कामरा, अशोक मूंधड़ा, राजकुमार पचीसिया, किरण मूंधड़ा, कमल राठी, संजय गोयल, प्रवेश गोयल, मालचंद थिरानी, नारायण बिहाणी, मानकचंद चौधरी, अश्विनी पचीसिया, गोपाल अग्रवाल सहित अनेक उद्यमी एवं समाजसेवी उपस्थित थे।
बीकानेर उद्योग संघ ने प्रतिभाओं का किया सम्मान
332