बीकानेर/निसं। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि बीकानेर जिला उद्योग संघ ने रेलवे के स्वच्छता पखवाड़े के तहत रेलवे लाइनों पर चलाए गए सफाई अभियान में भागीदारी निभाई। अभियान के तहत रेलवे की सांखला फाटक, कोटगेट फाटक से चोखुंटी फाटक की ओर सफाई की गई एवं पटरियों के आस-पास की दुकानों एवं मकानों में सफाई रखने एवं स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया। वहीं रेलवे डीआरएम ए.के.दुबे ने आमजन से सफाई के प्रति सजग रहने का आव्हान किया। इस अवसर पर बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया, सचिव विनोद गोयल, नरेश मित्तल, विनोद जोशी, अनिल वर्मा, बंशीलाल प्रजापत, श्याम सुंदर मोहता, भगवती सोनी एवं ज्ञान प्रकाश शर्मा आदि उपस्थित थे।
![](https://www.businessremedies.com/wp-content/uploads/2024/09/Digital-Marketing-Social-Media-and-Instagram-Post-1-2-1.png)