Friday, April 18, 2025 |
Home » भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार  2025 तक 238 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान: यूएसआईएसपीएफ

भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार  2025 तक 238 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान: यूएसआईएसपीएफ

by Business Remedies
0 comments

वाशिंगटन। भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2025 तक बढ़कर 238 अरब डॉलर पर पहुंच सकता है। अमेरिका के भारत केंद्रित उद्योग मंडल ने यह बात कही। अभी दोनों देशों का आपसी व्यापार 143 अरब डॉलर है। यूएस इंडिया स्ट्रैटेजिक एंड पार्टनरशिप फोरम (यूएसआईएसपीएफ) ने  एक रिपोर्ट में कहा है कि आपसी व्यापार में यह वृद्धि तभी हासिल होगी जबकि हर साल व्यापार 7.5 प्रतिशत बढ़े। पिछले सात साल से यही रुख रहा है।

यूएसआईएसपीएफ की ‘अमेरिका भारत द्विपक्षीय व्यापार रिपोर्ट में यह भी अनुमान लगाया गया है कि यदि द्विपक्षीय व्यापार सालाना 10 से 12.5 प्रतिशत की दर से बढ़ता है तो यह 2025 तक 283 अरब से 327 अरब डॉलर पर पहुंच सकता है। 2017 और 2018 में यही रुख रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका के पास भारत के रक्षा व्यापार, वाणिज्यिक विमान, तेल एवं एलएनजी, कोयला, मशीनरी और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्रों में निवेश और व्यापार का अवसर है। वहीं भारत उद्योग जगत अपने वाहन, फार्मा, समुद्री उत्पाद, आईटी और यात्रा सेवाओं जैसे क्षेत्रों को अमेरिकी बाजार में आगे बढ़ा सकता है।



You may also like

Leave a Comment

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH