203

नई दिल्ली। बेल एग्रोमेशिना लि. के निदेशक मंडल की बैठक 18 अगस्त 2017 को हुई, जिसमें कंपनी के सीएफओ यातिन मेहता तथा निदेशक सौरभ राठोड़ के इस्तीफे को स्वीकृत करने के साथ कंपनी के अतिरिक्त निदेशक तथा सीएफओ के तौर पर हर्ष महेता की नियुक्ति करने, ऑडिट समिति, नामांकन तथा पारिश्रमिक समिति तथा स्टैकहोल्डर्स रिलेशनशिप समिति का पुनर्गठन करने, 29 सितंबर 2017 को एजीएम बुलाने तथा एजीएम के लिए 22 सितंबर 2017 से 29 सितंबर 2017 कंपनी के रजिस्टर ऑफ मेंबर्स तथा शेयर ट्रान्सफर बुक तक बंद रखने के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
