फ्लिपकार्ट का दावा है कि सेल के दौरान ग्राहको को खरीदे गए सामान पर अधिकतम 71 फीसदी का डिस्काउंट दिया जाएगा। बिग फ्रीडम सेल मे 71 फीसदी डिस्काउंट के अलावा पेमेट के लिए अगर एचडीएफसी बैक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते है तो अतीरिक्त 10 फीसदी डिस्काउंट और मिलेगा।
नई दिल्ली। त्यौहारो से पहले कम दाम पर ब्राडेड सामान खरीदने का सुनहरा मौका आज से मिलने जा रहा है। ऑनलाइन शॉपिग वेबसाइट फ्लिपकार्ट 9 अगस्त से 3 दिन के लिए बिग फ्रीडम नाम से सेल का आयोजन करने जा रही है। यह सेल 11 अगस्त तक चलेगी।
स्वतंत्रता दिवस से पहले खत्म होने वाली इस सेल का नाम बिग फ्रीडम सेल है। फ्लिपकार्ट का दावा है कि सेल के दौरान ग्राहको को खरीदे गए सामान पर अधिकतम 71 फीसदी का डिस्काउंट दिया जाएगा। बिग फ्रीडम सेल मे 71 फीसदी डिस्काउंट के अलावा पेमेंट के लिए अगर एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते है तो अतीरिक्त 10 फीसदी डिस्काउंट और मिलेगा।
यह डिस्काउंट स्मार्टफोन,एसी,स्मार्ट टेलिविजन,वाटर प्यूरीफायर, माइक्रोवेव, मिक्सर ग्राइंडर,लैपटॉप और वाशिंग मशीन पर दिया जा रहा है।इतना ही नही बिग फ्रीडम सेल मे अच्छे फीचर्स वाले कई फोन भी सस्ते दाम पर मिलेगे। 9999 रुपए कीमत वाला लिनोवो के-6 पावर 8999 रुपए मे बेचा जा रहा है, जबकि गूगल पिक्सेल एक्सेल पर 18 हजार रुपए तक की छूट के बाद 48999 रुपए मे बेचा जा रहा है। इस सेल मे आईफोन-6 भी महज 29500 रुपए मे मिल जाएगा जबकि मोटो जी-5 प्लस की कीमत करीब 2 हजार रुपए घटाकर 15 हजार रुपए रखी गई है।