164
पाली/निसं। बीसीएम प्रॉपर्टीज की ओर से संचालित आसान किश्तों में प्लॉट योजना का 37 वां बंपर ड्रा सोमवार को हाउसिंग बोर्ड स्थित निजी गार्डन में नगर परिषद चेयरमैन महेंद्र बोहरा के मुख्य आतिथ्य में खोला गया।
समारोह के दौरान मुस्कान वाटिका योजना का समापन किया गया। संचालक मगराज जैन ने बताया कि कार्यक्रम के तहत अतिथियों द्वारा 11 नैनो कार का ड्रा, सुखसागर, आर्यन विहार, के.के. राजसिटी मरुधर केसरी योजना के भी ड्रा निकाले गए। कार्यक्रम का संचालन पारस भाटी अंजाना ने किया। इस मौके पर अतिथि के तौर पर पार्षद विकास बुबकिया, अशोक बाफना, मूलचंद संकलेचा सहित कई जने मौजूद थे।