नई दिल्ली/एजेंसी। गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जी.एस.टी.) से बैंकों को कुछ ऐसे फायदे हो रहे हैं जिनके बारे उन्होंने सोचा नहीं था। डी.सी.बी., आई.सी.आई.सी.आई. और एक्सिस बैंक सहित कई बैंक कम्पनियों को अपनी वेबसाइट के जरिए उनका मंथली जी.एस.टी. रिटर्न फाइल करने का विकल्प दे रहे हैं। इससे बैंकों का कर्ज की मंजूरी वाला सिस्टम और बेहतर बनेगा। वे रिटर्न फाइल करने वाली कम्पनियों के इनवॉयस और कैश फ्लो पर नजर रख पाएंगे और इन कम्पनियों के सप्लायर्स के रूप में उन्हें नए ग्राहक भी मिल सकते हैं। बैंकों की यह सर्विस खासतौर पर स्मॉल और मीडिय एंटरप्राइजिज (एस.एम.ई.) के लिए काफी फायदेमंद है, जो जी.एस.टी. को लेकर आशंकित हैं लेकिन इंटरनेट बैंकिंग पर भरोसा करते हैं। डी.सी.बी. बैंक में रिटेल और एस.एम.ई. बैंकिंग के प्रैजीडैंट प्रवीण कुट्टी ने बताया कि हमारी साइट ग्राहकों को इनवॉयस और अकाऊंट मैचिंग में मदद करती है। जो ग्राहक जी.एस.टी. रिटर्न फाइल करने के लिए हमारी साइट का इस्तेमाल कर रहे हैं, हम उम्मीद करते हैं कि वे आगे चलकर अपना प्राइमरी बैंक अकाऊंट हमारे साथ मैंटेन करेंगे। इससे उन्हें लोन देने की हमारी क्षमता बेहतर होगी क्योंकि हम उनके कैश फ्लो को मॉनीटर कर सकेंगे। इससे हमें उनके सप्लायर्स को भी ग्राहक बनाने में मदद मिलेगी।
बैंक ग्राहकों को जी.एस.टी. रिटर्न फाइल करने का दे रही हैं विकल्प
112
previous post