161
नई दिल्ली। अगस्त महीने में बजाज ऑटो की बिक्री में मामूली बढ़त दर्ज की गई है। साल दर साल आधार पर अगस्त में बजाज ऑटो की कुल बिक्री 3 फीसदी बढ़ी है। इस साल अगस्त में बजाज ऑटो ने कुल 3.35 लाख वाहन बेचे हैं। पिछले साल अगस्त महीने में बजाज ऑटो ने कुल 3.25 लाख वाहन बेचे थे। बजाज ऑटो के एक्सपोर्ट में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। सालाना आधार पर अगस्त में बजाज ऑटो का एक्सपोर्ट 1.25 लाख यूनिट से 7 फीसदी बढक़र 1.34 लाख यूनिट रहा है।