बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। हाल ही में राजस्थान विश्वविद्यालय का 33वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में वर्ष 2022 की बीएड परीक्षा में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर आयुषा जैन को राज्यपाल कलराज मिश्र ने डिग्री प्रदान की। समारोह का आयोजन राजस्थान अंतरराष्ट्रीय केंद्र में किया गया। इस मौके पर राज्यपाल कलराज मिश्र व डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने उन्हें स्वर्ण पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
आयुषा ने वर्ष 2022 में बीएड की फाइनल परीक्षा में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। आयुषा के भाई नमन गोधा ने बताया, शादी होने के बाद ससुराल वालों ने पढ़ाई में सहयोग किया। इसी प्रोत्साहन की बदौलत आयुषा ने बीएड की फाइनल परीक्षा में 88.22 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इस उपलब्धि पर घर परिवार व समाज के लोगों की ओर से आयुषा को लगातार बधाईयां मिल रही हैं।
