Home » एक्सिस बैंक ने कला, शिल्प और साहित्य के लिए अखिल भारतीय प्रतियोगिता ‘स्प्लैश’ के विजेताओं की घोषणा की

एक्सिस बैंक ने कला, शिल्प और साहित्य के लिए अखिल भारतीय प्रतियोगिता ‘स्प्लैश’ के विजेताओं की घोषणा की

by Business Remedies
0 comment

बिजनेस रेमेडीज़/नई दिल्ली।
देश में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंकों में से एक एक्सिस बैंक ने 7-14 आयु वर्ग के बच्चों के लिए कला, शिल्प और साहित्य पर वार्षिक अखिल-भारतीय प्रतियोगिता स्पलैश के छह राष्ट्रीय विजेताओं की घोषणा की। सभी छह फाइनलिस्टों को हैमलीज, फेबर कैसल, अमेरिकन टूरिस्टर और बोट जैसे साझेदारों की ओर से प्रत्येक को 1 लाख रुपए की स्कॉलरशिप मिलेगी, रोमांचक हैम्पर्स और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट दिए जाएंगे और प्रत्येक उपविजेता को 50 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।
7-10 वर्ष आयु वर्ग के विजेता :
> कला: जीडीजीपीएस, नई दिल्ली से शिवांश सोनी
> शिल्प: सेंथिल पब्लिक स्कूल, सेलम, तमिलनाडु से यशवी प्रेमकुमार।
> साहित्य: सिटी इंटरनेशनल स्कूल औंध, पुणे, महाराष्ट्र से कृतिका रेड्डी।
11-14 वर्ष आयु वर्ग के विजेता
> कला: द प्रेसिडेंशियल स्कूल, विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश से पी. अक्षिता।
> शिल्प: दिल्ली पब्लिक स्कूल, उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल से देवायुध दास।
> साहित्य: डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, लुधियाना, पंजाब से स्तुति जैन।
प्रतियोगिता में पूरे देश से 6.8 लाख से अधिक प्रतिभागियों की प्रविष्टियां देखी गई, जिसमें वार्षिक 36 फीसदी की वृद्धि हुई है। इस पहल के माध्यम से बैंक ने फिजिकल (फिजिकल और डिजिटल दोनों) प्रतियोगिता आयोजित करके अब तक 5 करोड़ से अधिक की संचयी पहुंच बनाई है, यह सुनिश्चित करते हुए कि प्रत्येक बच्चे को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिले।
पहल पर बोलते हुए एक्सिस बैंक के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अनूप मनोहर ने कहा, ‘हम सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देना चाहते हैं और इस प्रतियोगिता को बड़ी सफलता बनाने में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए विजेताओं को बधाई देना चाहते हैं। हमारा दृढ़ विश्वास है कि युवा दिमाग बेहतर कल के लिए दुनिया को बनाने, ढालने और बदलने की शक्ति रखते हैं और एक्सिस बैंक में हम अपनी अगली पीढ़ी के लिए एक बेहतर समुदाय के निर्माण में इस यात्रा का हिस्सा बनना चाहते हैं। स्पलैश के माध्यम से, हम बच्चों को कला, शिल्प और साहित्य जैसे रचनात्मक माध्यमों के माध्यम से अपने को व्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास करते हैं और ऐसा करना जारी रखेंगे। नई पीढ़ी के बीच दयालुता की सोच पैदा करने और सद्भावना की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक्सिस बैंक ने अपनी 5000 से अधिक शाखाओं को इस काम पर लगाया और 1,900 से अधिक स्कूलों तक पहुंचा। इन प्रतिभागियों का चयन जूरी पैनल द्वारा किया गया, जिसमें आर्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया के प्रतिष्ठित कलाकार विक्रांत शितोले; इमेजिमेक की सह-संस्थापक दिशा कथारानी; अमर चित्र कथा के समूह कला निदेशक सवियो मैस्करेनहास और ग्रीन गोल्ड एनिमेशन के सीईओ राजीव चिलका शामिल थे।

You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @2023  All Right Reserved – Developed by IJS INFOTECH