Wednesday, March 19, 2025 |
Home » ऑडी ने पेट्रोल वैरिएंट के साथ लॉन्च की Q7 SUV कार

ऑडी ने पेट्रोल वैरिएंट के साथ लॉन्च की Q7 SUV कार

by admin@bremedies
0 comments

नई दिल्ली। जर्मन कार मेकर कंपनी ऑडी भारत में इस साल कई लॉन्च कर चुकी है और ऑडी क्यू7 कार का पेट्रोल वैरिएंट लॉन्च किया। भारत में डीजल वर्जन वाली ऑडी Q7 को साल 2015 में लॉन्च किया गया था। दिल्ली-एनसीआर में 2000 से ज्यादा सीसी वाली डीजल कारों को बैन करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ऑडी ने अपनी ऐसी कारों का पेट्रोल वैरिएंट उतारने का फैसला लिया था। इन 10 बातों से जानिए ऑडी Q7 पेट्रोल वैरिएंट में क्या है खास….
1.डिजाइन की बात करें तो क्यू7 पेट्रोल वैरिएंट को डीजल इंजन वाली ऑडी Q7 जैसा ही रखा गया है। इस लग्जरी एसयूवी कार में सिंगल फ्रेम ग्रिल दिया गया है जो ऑडी की कारों का सिग्नेचर एलिमेंट बन गया है। साथ ही मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट दी गई हैं। इसके अलावा एल्यूमीनियम फिनिश वाले 5-स्पोक एलॉय व्हील, एलईडी टेल लाइट्स और ट्विन इग्जॉस्ट दिया गया है।
2. ऑडी Q7 पेट्रोल में 2-लीटर, चार सिलिंडर, TFSI इंजन दिया होगा।
इंजन 250 bhp पावर और 370 Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। वैरिएंट के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया होगा।
3. कंपनी के नए MLB प्लेटफॉर्म के कारण नई ऑडी पुरानी वाली से 325 किग्रा हल्की होगी। हल्के वजन के कारण कार का माइलेज भी बेहतर होगा।
4. कार में वर्चुअल कॉकपिट इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लेदर सीट, ऑडी एमएमआई इंफोटेनमेंट सिस्टम और मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है। इसमें Bose ऑडियो सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो भी दिया है।
5. सेफ्टी का ध्यान रखते हुए कार में 8 एयरबैग्स, ABS, ्ASR, EDL, ESC और हिल डिसेन्ट कंट्रोल दिया गया है।
6. इस कार की कीमत 75 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के करीब होगी, जो डीजल वैरिएंट से 3-4 लाख रुपए कम है।
7. इस कार का मुकाबला विरोधी कंपनियों के पेट्रोल वैरिएंट से रहेगा। इसमें बीएमडब्ल्यू एक्स5 Drive35i, मर्सिडीज-बेंज GLS400, लैंड रोवर डिस्कवरी HSE लग्जरी पेट्रोल वैरिएंट शामिल हैं।



You may also like

Leave a Comment

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH