Friday, April 18, 2025 |
Home » अप्रैल में 10.88 लाख रोजगार हुए सृजित: ईएसआईसी

अप्रैल में 10.88 लाख रोजगार हुए सृजित: ईएसआईसी

by Business Remedies
0 comments

नई दिल्ली। इस साल अप्रैल में 10.88 लाख रोजगार सृजित हुए। यह पिछले साल इसी महीने में हुये 10.77 लाख रोजगार सृजन के मुकाबले थोड़ा  अधिक है। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के सकल  वेतन भुगतान के उपलब्ध  आंकड़े से यह पता चलता है।  केंद्रीय सांख्यिकी   कार्यालय (सीएसओ) ने सितंबर 2017 से अप्रैल 2019 के रोजगार परिदृश्य के बारे में रिपोर्ट जारी की है। यह रिपोर्ट कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अलावा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) तथा पेंशन कोष नियामकीय एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) द्वारा संचालित एनपीएस (नई पेंशन योजना) के आंकड़ों के आधार पर जारी की गयी है।

2018-19 में 1.49 करोड़ नए लोगों को रोजगार: जारी आंकड़ों के मुताबिक कुल मिलाकर 2018-19 में 1.49 करोड़ नये लोगों का पंजीकरण हुआ। इसका मतलब है कि वित्त वर्ष के दौरान इतने रोजगार सृजित हुए। सितंबर 2017 से मार्च 2018 के दौरान कुल 83.31 लाख नये अंशधारक ईएसआई योजना से जुड़े। ईएसआईसी कर्मचारियों के लिये स्वास्थ्य बीमा चलाता है।

ईपीएफओ के मुताबिक अप्रैल में 1043 लाख नए रोजगार: इसी प्रकार, ईपीएफओ के रोजगार के आंकड़े के अनुसार शुद्ध रूप से अप्रैल 2019 में 10.43 लाख रोजगार सृजित हुए। आंकड़े के अनुसार ईपीएफओ द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत 2018-19 में शुद्ध रूप से 61.12 लाख लोग पंजीकृत हुए। वहीं सितंबर 2017 से मार्च 2018 के दौरान 15.52 लाख नये अंशधारक जुड़े।



You may also like

Leave a Comment

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH