नई दिल्ली। आईफोन बनाने वाली कंपनी ऐपल का भारत में आईफोन निर्माण करने का दूसरा चरण बीच में लटका हुआ है क्योंकि कंपनी को सरकार से टैक्स छूट का इंतजार है। कंपनी के एक अधिकारी के अनुसार यदि भारत में ऐपल के मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर विस्टर्न कॉर्प द्वारा भारतीय सरकार को आर्थिक रूप से समक्ष नहीं माना गया तो कंपनी देश में आईफोन बनाने के पहले चरण को बंद कर सकती है।
मुनाफे पर पड़ सकता है असर: भारत में विनिर्माण की ऐपल की योजना के पहले चरण में बेंगलुरु में आईफोन एसई का एकीकरण हुआ था। ऐपल ने मई 2016 से भारत में आईफोन के निर्माण के लिए भारत सरकार से बातचीत शुरू कर दी थी। कंपनी का कहना है कि इसमें कोई समझदारी नहीं है कि कंपनी विदेशों से आईफोन के पार्टस भारी इंपोर्ट ड्यूटी के साथ मंगावाए और फिर यहां बेचे। कंपनी का कहना है कि फोन पर भारी टैक्सों से उसका मुनाफा प्रभावित हो सकता है।
भारत में APPLE का निर्माण हो सकता है बंद
136
previous post