Sunday, December 7, 2025 |
Home » Amity University Rajasthan में Tech Conclave 2025 सफलतापूर्वक संपन्न

Amity University Rajasthan में Tech Conclave 2025 सफलतापूर्वक संपन्न

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/जयपुर  Amity University  राजस्थान के कॉरपोरेट रिसोर्स सेंटर द्वारा ‘Tech Conclave 2025’ का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रतिष्ठित उद्योग विशेषज्ञों और शिक्षाविदों ने एक मंच पर आकर डिजिटल युग में प्रौद्योगिकी, नवाचार और प्रतिभा के बदलते परिदृश्यों पर गहन चर्चा की। कार्यक्रम की थीम ‘इमर्जिंग टेक्नोलॉजी एंड द फ्यूचर ऑफ़ वर्क’ पर केंद्रित पैनल चर्चा रही, जिसमें विशेषज्ञों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ऑटोमेशन, साइबर सुरक्षा और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के माध्यम से बदलती कार्यसंस्कृति और संगठनात्मक रणनीतियों पर विचार साझा किए।
पैनल में University  के वाइस चांसलर प्रोफेसर (डॉ) अमित जैन ने शिक्षा और वर्कफोर्स की तैयारी में उभरती प्रौद्योगिकियों के एकीकरण पर एकेडमिक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया। टेक कॉनक्लेव में अभिषेक पुरोहित, एसोसिएट पार्टनर, केपीएमजी ने डिजिटल नवाचार और इंडस्ट्री एडेप्टेशन पर प्रकाश डाला। देवेंद्र सिंह सैनी, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, अप्लाइड एआई एंड इंजीनियरिंग, ब्लैकरॉक ने एआई ड्रिवन डिसीजन मैकिंग और इंजीनियरिंग समाधानों की भूमिका पर चर्चा की। संतोष त्रिपाठी, डायरेक्टर, इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी एंड कंप्लायंस, विरसेक ने साइबर सुरक्षा के बदलते स्वरूप पर विचार साझा किए, जबकि आशीष त्यागी, एसोसिएट डायरेक्टर, ‘‘नगारो’’ ने डिजिटल इकोसिस्टम के ग्लोबल बिजनेस मॉडल पर अपने विचार रखे। इसके बाद ‘टेलेंट एक्विजिशन इन द डिजीटल एरा: इंडस्ट्री पस्र्पेक्टिव’ विषय पर महत्वपूर्ण पैनल चर्चा आयोजित की गई।
सत्र की अध्यक्षता करते हुए प्रो वाइस चांसलर प्रोफेसर (डॉ.) जी. के. आसेरी ने शिक्षा को उद्योग की अपेक्षाओं के अनुरूप ढालने की पैरवी की। कुनाल सिंह, डायरेक्टर, साइबर सिक्योरिटी, एलटीआई माइंडट्री लिमिटेड ने साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों की बढ़ती मांग और डिजिटल दक्षताओं के महत्व पर प्रकाश डाला। सपना सनवाल, एसोसिएट डायरेक्टर, एचआर, डेटा सिक्योरिटी कांउसिल ऑफ़ इंडिया ने द रोल ऑफ़ डेटा प्रोटेक्शन डेटा संरक्षण और डेटा ड्रिवन की भूमिका बताई।
ऋतु शर्मा, सीनियर मैनेजर, ऑपरेशनल एक्सीलेंस एंड यूनिवर्सिटी रिलेशंस, ब्रिलियो ने भर्ती और कैंपस एंगेजमेंट में डिजिटल टूल्स के उपयोग पर विचार रखे। मेघा चोपड़ा, एसोसिएट डायरेक्टर, एचआर, ग्रांट थ्रॉन टन भारत ने स्किल-बेस्ड हायरिंग और मॉडर्न करियर में अनुकूलनशीलता की आवश्यकता पर अपने विचार साझा किए। दोनों पैनल चर्चाओं का संचालन रवि वर्मा, एसोसिएट डायरेक्टर, एसेंट और अक्षत श्रीवास्तव, डायरेक्टर, एचआर, एमिटी यूनिवर्सिटी राजस्थान द्वारा किया गया। कार्यक्रम में 400 से अधिक विद्यार्थियों, संकाय सदस्यों, समन्वयकों एवं कॉरपोरेट रिसोर्स सेंटर के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर (डा.) भूपेश कुमार सिंह और प्रोफेसर (डा.) नीरज भार्गव ने सभी आगतुंकों को धन्यवाद ज्ञापित किया और कार्यक्रम को सीआरसी हैड डॉ. राजू त्यागी के द्वारा कॉर्डिनेट किया गया।



You may also like

Leave a Comment