166

नई दिल्ली। आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लि. ने सूचित किया है कि कंपनी ने 16 अगस्त 2017 को अमेरिकन इगल आउटफिटर्स, इंक. के साथ मल्टि स्टोर रिटेल तथा ई-कॉमर्स लाइसेंस एग्रीमेंट किया है। इस एग्रीमेंट के आधार पर कंपनी ने ‘अमेरिकन इगल आउटफिटर्स’ तथा ‘ऐरी’ ब्राण्ड्स का उपयोग करने के लिए विशिष्ट अधिकारों का अधिग्रहण किया है, जिससे कंपनी भारत में स्टोरों तथा ई-कॉमर्स साइट का संचालन करने तथा इन ब्राण्डों के उत्पाद की बिक्री कर सकेगी।
