बेंगलुरू । अमेजन ने अपनी वार्षिक समर सेल की घोषणा की है। यह सेल 04 मई से 07 मई 2019 तक चलेगी। प्राइम मेंबर्स को 03 मई को दोपहर 12 बजे से अर्ली एक्सेस मिलेगा। सेल के दौरान स्मार्टफोन्स, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, लार्ज एप्लायंसेज, टीवी, स्पोर्ट्स एवं फिटनेस तथा अन्य पर हजारों डील्स मिलेंगे। इस दौरान ग्राहक हजारों श्रेणियों में 170 मिलियन से अधिक उत्पादों की खरीदारी कर सकते हैं।मनीष तिवारी, वाइस प्रेसिडेंट-कैटेगरी मैनेजमेंट, अमेजऩ इंडिया ने कहा, सबसे भरोसेमंद और सबसे ज्यादा विजिट किये जाने वाले ईकॉमर्स गंतव्य के रूप में, हम हमारे ग्राहकों के साथ हर अवसर का जश्न मनाना चाहते हैं। अमेजऩ समर सेल को उन सभी उत्पादों को पेश करने के लिये निर्मित किया गया है, जिनकी तलाश उन्हें इस सीजन में होती है। बेहतरीन डील्स, इंस्टैंट डिस्काउंट्स, नो कॉस्ट ईएमआइ और सुविधाजनक एक्सचेंज ऑप्शन्स के साथ ग्राहक ्रद्वड्ड5शठ्ठ.द्बठ्ठ पर गर्मियों के आनंद का जश्न मना सकते हैं।
![](https://www.businessremedies.com/wp-content/uploads/2024/09/Digital-Marketing-Social-Media-and-Instagram-Post-1-2-1.png)