Thursday, April 17, 2025 |
Home » अलीबाबा ने चीन में ‘स्माइल टू पे’ सेवा पेश की

अलीबाबा ने चीन में ‘स्माइल टू पे’ सेवा पेश की

by admin@bremedies
0 comments

बीजिंग। ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने चीन के हांगझोउ जिले में चेहरा पहचानने वाली (फेस रेकग्निशन) ‘स्माइल टू पे’ सेवा पेश की। जो अलीप्ले ऑनलाइन पेमेंट और अलीप्ले वालेट एप एपल पे से जुड़ा हुआ है। अलीबाबा के एंट फाइनेंशियल’ ने ‘स्माइल टू पे’ वहां लांच किया, जहां कंपनी का अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय है।
कंपनी के संस्थापक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक मा ने मार्च में सबसे पहले मोबाइल के जरिए भुगतान के लिए चेहरा पहचानने वाले उपकरण के लांच के बारे में बात की थी। Jack Ma, CEO of Alibaba रिपोर्ट में कहा गया, ‘एंट’ के वीडियो में दिखाया गया है कि यह मानते हुए कि ग्राहक ने पहले से ही अलीप्ले ऐप के लिए साइन अप किया हुआ है और चेहरे की पहचान किए जाने के योग्य है। भुगतान की प्रक्रिया के लिए स्मार्टफोन की जरूरत नहीं है। एक नई तकनीक के माध्यम से ऑफलाइन रीटेल स्पेस में क्रांति लाने के उद्देश्य से अलीबाबा समूह ने इस साल की शुरुआत में नकद रहित स्टोर लांच किया था।



You may also like

Leave a Comment

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH