142
नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में अजमेरा रियल्टी का मुनाफा दोगुना बढक़र 14.1 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में अजमेरा रियल्टी का मुनाफा 6.8 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में अजमेरा रियल्टी की आय दोगुना बढक़र 89 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में अजमेरा रियल्टी की आय 44 करोड़ रुपये रही थी।
साल दर साल आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में अजमेरा रियल्टी का एबिटडा 12.8 करोड़ रुपये से बढक़र 36.5 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में अजमेरा रियल्टी का एबिटडा मार्जिन 29.2 फीसदी से बढक़र 41 फीसदी रहा है।