नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने रिलायंस JIO के 1500 रुपए वाले फोन से प्रतिस्पर्धा के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
एयरटेल कई हैंडसेट निर्माताओं के साथ बातचीत के अंतिम दौर में है। कंपनी दिवाली से पहले 4G स्मार्टफोन बाजार में पेश करना चाहती है, जिसकी कीमत 2500 रुपए होगी। इसके साथ बहुत अधिक डाटा और वॉइस मिनट मिलेंगे।एयरटेल इस पर कोई सब्सिडी नहीं देगी। यह फोन लोकप्रिय एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि एयरटेल इस फोन पर अपने यूजर्स को गूगल प्ले एप स्टोर पर उपलब्ध सभी एप डाउनलोड करने की अनुमति देगी। यह फोन सितंबर अंत या अक्टूबर के शुरुआती हफ्ते में लॉन्च हो सकता है।
एयरटेल की इस योजना के बारे में जानकारी रखने वाले इंडस्ट्री के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एयरटेल 2500 रुपए में 4जी मोबाइल लॉन्च करने के लिए कुछ हैंडसेट निर्माताओं के साथ बातचीत कर रही है। इस फोन में बड़ी स्क्रीन, बेहतर कैमरा और दमदार बैटरी होगी। उन्होंने बताया कि यह बातचीत अब अंतिम दौर में है।
JIO फोन को टक्कर देने के लिए Airtel 2500 रुपए में लाएगी 4G स्मार्टफोन
89
previous post