नई दिल्ली। सरकारी विमानन कंपनी एअर इंडिया की लंबे समय से परिचालन से बाहर 17 विमानों को अक्टूबर अंत तक वापस परिचालन में लाने की योजना है। कंपनी के प्रमुख अश्वनी लोहानी ने यह जानकारी दी। कंपनी ने मरम्मत तथा रखरखाव के लिए पर्याप्त धन नहीं होने के कारण इन 17 विमानों को चार महीने से लेकर एक साल तक के लिए परिचालन से बाहर कर दिया था।
कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक लोहानी ने कहा, हम लंबे समय से परिचालन से बाहर 17 विमानों को अक्टूबर अंत तक वापस लाना चाहते हैं। योजना के तहत इनमें से आठ विमानों को अगस्त के अंत तक परिचालन में वापस लाया जाएगा। इन आठ विमानों में चार ए320, एक बोइंग747, एक बोइंग777 और दो बोइंग787 शामिल है। उन्होंने कहा कि यदि कंपनी को मरम्मत एवं रख-रखाव के लिए समय पर पैसा मिल गया तो शेष बचे नौ विमानों को अक्टूबर अंत तक परिचालन में ले आया जाएगा। ये नौ विमान ए320 हैं। लोहानी ने कहा, हम अधिकतम राजस्व प्राप्त करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। इसलिए हमने जल्द से जल्द परिचालन से बाहर चल रहे विमान को वापस परिचालन में लाने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि एयर इंडिया की योजना इन विमानों को नए रूट पर इस्तेमाल करने की है जहां यह जल्द ही उड़ान भरने लगेगा। पिछले कुछ हफ्तों में नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कई नई अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की घोषणा की है जो एयर इंडिया द्वारा शुरू की जाएंगी।