स्टूडेंट, वरिष्ठ नागरिक और सैनिकों को मिलेगा फायदा
नई दिल्ली। एअर इंडिया ने ज्यादा से ज्यादा ग्राहक अपनी तरफ खींचने के लिए हवाई किराए में भारी कटौती का ऐलान किया है। एअर इंडिया ने स्टूडेंट्स, वरिष्ठ नागरिकों और सेना के अधिकारियों और सैनिकों के लिए बेस किराए में 50% की कटौकी की घोषणा की है। एअर इंडिया ने अपने ट्विटर हेंडल के जरिए इस जानकारी को सार्वजनिक किया है। छूट का लाभ उठाने के लिए स्टूडेंट्स, वरिष्ठ नागरिकों और सैनिकों के लिए कुछ शर्तें भी हैं। टिकट की बुकिंग यात्रा के 7 दिन पहले करानी होगी साथ में टिकट तभ मिलेगा जब सीट उपलब्ध होगी, यानि पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर टिकट दिया जाएगा। सिर्फ वही स्टूडेंट्स इस ऑफर का लाभ उठा सकेंगे जिनकी उम्र 12 वर्ष से लेकर 26 वर्ष के बीच होगी और वह राज्य या केंद्र सरकार के मान्यता प्राप्त संस्थान में शिक्षा हासिल कर रहे होंगे। उन सभी वरिष्ठ नागरिकों को छूट दी जाएगी जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक होगी। सेना के सिर्फ उन्हीं सैनिकों या आधिकारियों को छूट होगी जो सेना में कार्यरत होंगे।