नई दिल्ली। एचपीएल इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रिक मीटर और उपकरण बनाने का काम करती है। कंपनी एलईडी बल्ब और केबल भी बनाती है। हरियाणा और हिमाचल प्रदेश समेत उत्तर भारत में कंपनी के 9 प्लांट हैं। मीटर के बाजार में कंपनी की 20 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं एलईडी बल्ब में कंपनी की 5 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है।
वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में एचपीएल इलेक्ट्रिक का मुनाफा 7 फीसदी बढक़र 5.3 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में एचपीएल इलेक्ट्रिक का मुनाफा 4.95 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में एचपीएल इलेक्ट्रिक की आय 7 फीसदी घटकर 246 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में एचपीएल इलेक्ट्रिक की आय 265 करोड़ रुपये रही थी।
एचपीएल इलेक्ट्रिक के ज्वाइंट एमडी गौतम सेठ ने कंपनी के नतीजों पर बात करते हुए कहा कि कंपनी मीटरिंग, लाइटिंग, स्विचगियर और वायर्स और केबल के कारोबार में है। मीटरिंग में कंपनी को कई ऑर्डर्स मिले है। कंपनी के पास इस समय कुल करीब 382 करोड़ रुपये के ऑर्डर्स हैं जिसमें 305 करोड़ रुपये के ऑर्डर मीटरिंग के हैं। गौतम सेठ ने कहा कि जीएसटी लागू होने को फेज में कंपनी के कारोबार पर दबाव देखने को मिला लेकिन अगस्त से स्थितियां फिर से पटरी पर आ गई है और मांग बढ़ती दिख रही है। आगे कंपनी को फेस्टिव सीजन का भी फायदा मिलेगा।
![](https://www.businessremedies.com/wp-content/uploads/2024/09/Digital-Marketing-Social-Media-and-Instagram-Post-1-2-1.png)