Home » आदित्य बिरला फैशन एण्ड रिटेल और डिजाइनर तरुण तहिलियानी के ब्राण्ड तस्वा ने जयपुर में तीसरे स्टोर का शुभारंभ किया

आदित्य बिरला फैशन एण्ड रिटेल और डिजाइनर तरुण तहिलियानी के ब्राण्ड तस्वा ने जयपुर में तीसरे स्टोर का शुभारंभ किया

by Business Remedies
0 comment

बिजऩेस रेमेडीज/जयपुर

तस्वा, आदित्य बिरला फैशन एण्ड रिटेल लि. और मशहूर डिजाइनर तरुण तहिलियानी के भारतीय मेन्सवियर ब्राण्ड तस्वा ने  जयपुर में अपने तीसरे स्टोर का भव्य शुभारंभ किया है। जयपुर में ब्राण्ड के तीसरे स्टोर का लॉन्च होना अपने उपभोक्ताओं को फैशन और लाइफस्टाइल के बेजोड़ विकल्प देने के लिये उसकी प्रतिबद्धता दिखाता है।

जयपुर के  मालवीय नगर में महत्वपूर्ण रूप से स्थित तस्वा का नया स्टोर शहर और उसके आस-पास के क्षेत्रों की नई पसंद के मुताबिक होगा। मालवीय नगर हलचल वाले अपने बाजारों के लिये जाना जाता है। स्टोर में सावधानी से तैयार किये गये वेडिंग और ओकेजऩ वियर की एक विविधतापूर्ण श्रृंखला होगी। यहां बिल्कुल नया नजरिया पेश किया गया है जोकि बड़ी ही आसानी से आरामदेयता और खूबसूरती का संयोजन करता है। जयपुर में तस्वा के तीसरे स्टोर का शुभारंभ इस ब्राण्ड के सफर में एक महत्वपूर्ण मोड़ है। इसमें उसका विकास दिखता है। फैशन तथा लाइफस्टाइल के बेजोड़ उत्पाद पेश करने के लिये उसका अटूट समर्पण भी इसमें नजर आता है। नया स्टोर 2109 वर्गफीट में फैला है। यहाँ कुर्ता, बंडी, शेरवानी, बंदगला, अचकन, चूड़ीदार, अलीगढ़ी की एक शानदार रेंज है। यहाँ साफा, ब्रोच, पॉकेट स्क्वायर, शॉल, स्टोल्स, मोजड़ी, आदि जैसी एसेसरीज भी हैं। स्टोर का भव्य वातावरण इस बेजोड़ कलेक्शन पर फबता है। हर परिधान में तरुण तहिलियानी का मशहूर स्टाइल दिखता है। डिटेल पर पूरा ध्यान देकर विशेषज्ञता के साथ असली तस्वा फिट को बनाया गया है। तस्वा सिल्क, बनारसी ब्रोकेड, वेलवेट और कॉटन जैसे फैब्रिक्स का इस्तेमाल करता है और भारतीय कपड़ों की समृद्ध धरोहर का सम्मान करता है। इस कलेक्शन को एंब्रॉइडरी की पारंपरिक तकनीकें, जैसे कि जरदोजी, आरी, चिकनकारी और गोटा वर्क से खूबसूरती मिलती है। इसमें भारतीय कारीगरी की भव्यता को वैश्विक भारतीयों की आधुनिक रूपरेखाओं से मिलाया गया है।

नये स्टोर के शुभारंभ पर अपने विचार रखते हुए, तस्वा के चीफ डिजाइन ऑफिसर तरुण तहिलियानी ने कहा,  कि तस्वा लंबे वक्त से मेरा सपना था, जो कि आदित्य बिरला फैशन एण्ड रिटेल के जरिये संभव हुआ है। यह नाम ही किसी के सबसे बढिय़ा स्वरूप को व्यक्त करता है और हमने अपने ब्राण्ड को ऐसा बनाने में कड़ी मेहनत की है। काफी लंबे समय से मैं सुन रहा हूँ कि एथनिक वियर आरामदेय नहीं होता है और तस्वा इसी सोच को बदलने की एक कोशिश है। हमने ऐसे परिधानों को डिजाइन किया है, जो हमारे उपभोक्ता, यानि कि भारतीय पुरुष को एक शानदार और अंतर्राष्ट्रीय-स्तर का कलेक्शन देते हैं।

You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @2023  All Right Reserved – Developed by IJS INFOTECH