174

नई दिल्ली। मिंडा इंडस्ट्रीज इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक ऑटो कंपोनेंट क्षेत्र की लीडर है। भारत, यूरोप, लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया में कंपनी के 28 प्लांट हैं। मिंडा इंडस्ट्रीज देश की सबसे बड़ी स्विच कंपनी है। कंपनी ने टोकाई रिका के साथ 4 वॉट स्विच के लिए ज्वाइंट वेंचर किया है। कंपनी ने स्पेन की कार्लटन हॉर्न को 2014 में खरीदा जो ऑटोमोबाइल हॉर्न क्षेत्र में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है। मिंडा गु्रप की विस्तार योजना पर बात करते हुए एन के मिंडा ने कहा कि आगे कंपनियां खरीदने, क्षमता विस्तार की योजना है।
