132
उदयपुर/निसं। सुरेखा देवी लोढ़ा चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से वल्लभनगर स्थित मोतीगुरू कृष्ण गौधाम पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 86 लोगों ने जरूरतमंदों के लिये रक्तदान किया। ट्रस्ट के अध्यक्ष हस्तीमल लोढ़ा ने बताया कि रक्तदान शिविर के पश्चात भोजनशाला का शुभारम्भ किया गया, ताकि साधु-साध्वियों के लिए नवकारसी एंव गोचरी की व्यवस्था हो सकें। इसके साथ ही यहीं पर पशु चिकित्सालय का भी शुभारम्भ किया गया। जिसमें गौधाम एवं क्षेत्र की गायों का बीमार होने पर समुचित ईलाज हो सके। यहां पर निश्चित रूप से पशु चिकित्सक उपलब्ध होगा।