नई दिल्ली/एजेंसी। केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि कृषि की मुख्यधारा में महिलाओं को लाने के प्रयास के तहत कृषि योजनाओं के लिए बजट में आवंटित की गई धनराशि का कम से कम 30 प्रतिशत धन महिलाओं के लिए निर्धारित किया जा रहा है।
कृषि मंत्री ने कहा कि मंत्रालय यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहा है कि महिलायें कृषि की मुख्यधारा का हिस्सा बनें और कृषि उत्पादकता में योगदान करने के साथ साथ अपने परिवारों की आय को दोगुना कने में योगदान करें। उन्होंने कहा कि महिलाओं को कृषि क्षेत्र में खर्च किये जाने वाले हरेक पैसे का लाभ उठाना चाहिये। कृषि मंत्री राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा संयुक्त राष्ट्र महिला एवं महिला किसान अधिकार मंच के सहयोग से आयोजित महिला किसानों के अधिकारों की सुरक्षा कार्वाई के प्रारूप का विकास विषय पर आयोजित एक आयोजन में बोल रहे थे।
सरकार ने महिला केन्द्रित गतिविधियों का संचालन किया है ताकि विभिन्न लाभार्थी केन्द्रित योजनाओं का लाभ उन तक पहुंच सके। मंत्रालय ने हर साल 15 अक्तूबर को महिला किसान दिवस के रूप में मनाने का फैसला भी किया है।
181