Saturday, January 18, 2025 |
Home » 2000 के नोट बदलने का एक और मौका

2000 के नोट बदलने का एक और मौका

by Business Remedies
0 comments

अब 7 अक्टूबर तक बदले जा सकेंगे नोट
रिजर्व बैंक ने बढ़ाया समय
बिजनेस रेमेडीज/जयपुर।
अगर आप अभी तक 2000 रुपए के नोट नहीं बदल पाए हैं तो यह खबर आपके काम की है। रिजर्व बैंक ने बड़ी राहत देते हुए 2000 रुपए के नोट को बदलने की डेडलाइन अब 7 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी है। इससे अब लोगों को नोटों को बदलने के लिए एक सप्ताह का अतिरिक्त समय मिल गया है।
उठ रही थी डेट बढ़ाने की मांग: पहले रिजर्व बैंक ने 2000 रुपए के नोट को जमा कराने या बदलने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया था। ऐसे कयास लग रहे थे कि रिजर्व बैंक नोट बदलने का समय बढ़ा सकता है। खासकर अनिवासी भारतीयों को 2000 रुपए के नोट बदलने के लिए अतिरिक्त समय देने की मांग उठ रही थी। रिजर्व बैंक के इस कदम से उन लोगों को बड़ी राहत मिली है, जो किसी कारण अभी तक 2000 रुपए के नोट बैंकों में न तो जमा करा पाए थे और न ही बदल पाए थे।
रिजर्व बैंक ने दी ये जानकारी: रिजर्व बैंक ने 30 सितंबर को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि उसने समीक्षा के आधार पर एक सप्ताह का अतिरिक्त समय देने का निर्णय लिया है। रिजर्व बैंक ने विज्ञप्ति में कहा, वापसी की प्रक्रिया का तय समय समाप्त होने वाला है। एक समीक्षा के आधार पर यह निर्णय लिया गया है कि 2000 रुपए के नोट को जमा कराने या बदलने की मौजूदा व्यवस्था को 7 अक्टूबर 2023 तक बरकरार रखा जाए।
ये हुआ बड़ा बदलाव: हालांकि अब रिजर्व बैंक ने एक बदलाव किया है। अभी तक यानी 30 सितंबर तक 2000 रुपए के नोट किसी भी बैंक ब्रांच में बदले जा सकते थे और लोग अपने अकाउंट में बैंक ब्रांच जाकर जमा करा सकते थे, अब यह व्यवस्था नहीं रहने वाली है। अब 2000 रुपए के नोट सिर्फ आरबीआई के 19 इश्यू ऑफिस में बदले जा सकते हैं। रिजर्व बैंक के इन 19 ऑफिस में लोग 2000 रुपए के नोट को अपने अकाउंट में जमा भी करा सकते हैं।
अब तक 93 फीसदी नोट आए वापस: 1 सितंबर को रिजर्व बैंक की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक करीब 93 फीसदी 2000 रुपए के नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गए हैं। ऐसे में इन नोटों की कुल वैल्यू 3.32 लाख करोड़ रुपए है। वहीं अभी भी करीब 24,000 करोड़ रुपए यानी 7 फीसदी राशि का बैंकिंग सिस्टम में आना बचा था। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक अलग-अलग बैंकों से लिए गए आंकड़ों के मुताबिक 87 फीसदी जमा किए नोटों को बैंक खाते में डिपॉजिट कर दिया गया है। वहीं बाकी 13 फीसदी राशि को दूसरे नोटों से एक्सचेंज कर दिया गया है। 29 सितंबर 2023 तक के उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 0.14 लाख करोड़ के 2000 के नोट मार्केट में चलन में हैं।
4 महीने का दिया समय: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 19 मई, 2023 को 2000 रुपए के नोटों को सर्कुलेशन से बाहर करने के बाद लोगों को 4 महीने का समय दिया था। इससे लोग इन नोटों को बैंक जाकर बदल सकें। इसकी डेडलाइन 30 सितंबर, 2023 तक रखी गई। आरबीआई ने अब नोट बदलने की तारीख को सात दिन यानी 7 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है।
साढ़े छह साल पहले आए थे चलन में: गौरतलब है कि करीब साढ़े छह साल पहले हुई नोटबंदी के बाद सरकार ने दो हजार रुपए के नए नोट शुरू किए थे। रिजर्व बैंक ने आईबीआई एक्ट की धारा 24(1) के तहत नवंबर 2016 में 2 हजार रुपए के नए नोट जारी किए थे। सरकार ने साल 2018-19 में दो हजार रुपए के नोट छापने बंद कर दिए गए थे। आरबीआई ने बताया था कि दो हजार रुपये के 89 फीसदी नोट मार्च 2017 से पहले जारी किए गए थे।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH